June 18, 2022

St. Mary Day : पारुल बनी स्कूल टॉपर, फर्स्ट डिवीजन से पास हुए सभी स्टूडेंट्स

लखनऊ : यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में सेन्ट मेरी डे इंटर कॉलेज सदर लखनऊ के होनहारों का प्रदर्शन शानदार रहा है.  शनिवार को जारी परीक्षा के नतीजों में सभी छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में प्रथम श्रेणी से ससम्मान सफलता हासिल की है.

स्कूल प्रबंधक राजेश मैसी ने बताया कि हाईस्कूल में छात्र उज्जवल ने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वह स्कूल स्तर पर पहले स्थान पर रहे हैं. 85 प्रतिशत अंक हासिल करके शाबिस्ता दूसरे स्थान पर रहीं. इंटरमीडिएट में पारुल ने 86 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है.   स्कूल प्रबंधक ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है.

छात्रों ने बताए सफलता के मंत्र : छात्रा पारुल ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक और पूर्व प्रशासन को देती हैं. स्कूल में उपलब्ध अच्छे शिक्षकों की मेहनत के कारण उन्हें सही चीज पढ़ने का मौका मिला. कभी भी कोई भी समस्या होने पर शिक्षक जानकारी देने के लिए उपलब्ध होते. खास बात यह है कि स्कूल में उन्हें टॉपिक्स घटाने के बजाय समझने पर ज्यादा जोर दिया जाता रहा. जिसका नतीजा है कि वह सफल हुई हैं.

Leave a Reply

%d bloggers like this: