June 18, 2022

SV Inter College : मानसी और सानिया ने किया स्कूल का नाम रोशन

लखनऊ : यू.पी. बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के वर्ष 2021-22 के परीक्षा परिणाम जारी किये गये। इसमें, एसवी इंटर कॉलेज कृष्णानगर के बच्चों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। विद्यालय से हाईस्कूल की परीक्षा में 35 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। नतीजे शत प्रतिशत रहे हैं। इसी तरह, इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए सभी 50 बच्चों ने सफलता हासिल की है।


यह बने स्कूल टॉपर
हाईस्कूल में छात्रा मानसी मौर्या और सानिया विमल ने 85.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 12वीं में कशिश ने 79.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं । सानिया विमल के पिता ₹9000 की नौकरी करके घर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने मुश्किलों और अभावों में बच्चों को पढ़ाया है। सानिया कहती है कि वह आगे सीडीएस के माध्यम से सेना में जाना चाहती है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू भी कर दी है।

सानिया विमल


यह दिया सफलता का मंत्र
इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक प्रबंधक लक्ष्मीनारायण कनौजिया ने बच्चों, सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जीवन में हर पल परीक्षा देनी होती है। मुश्किलें सभी के सामने आती है। यहीं लोगों की पहचान भी होती है। मजबूत लोग मुश्किलों का सामना करके सफलता पाते हैं।

मानसी मौर्या

Leave a Reply

%d bloggers like this: