June 19, 2022

SKD Academy : हाईस्कूल में  शिवांश और इंटरमीडिएट में आर्या साहू बने स्कूल टॉपर

लखनऊ: एस.के.डी. एकेडमी यू0पी0 बोर्ड – 2022 का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के इण्टरमीडिएट एवं हाई स्कूल के सभी विद्यार्थी ससम्मान उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह जी ने सभी सफल विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी.

यह हैं हाईस्कूल टॉपर
हाईस्कूल परीक्षा विद्यालय में प्रथम स्थान शिवांश बाजपेई 91.0 प्रतिशत, द्वितीय स्थान अनुष्का शर्मा 87.3 प्रतिशत, तृतीय स्थान सक्षम अवस्थी 85.7 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान प्रशांत सिंह 82.8 प्रतिशत, पांचवा स्थान अनिकेत गुप्ता 81.0 प्रतिशत व छठा स्थान मो0 सउद खान 80.2 प्रतिशत रहा है.

इंटरमीडिएट टॉपर्स
इण्टरमीडिएट परीक्षा विद्यालय में प्रथम स्थान आर्या साहू 87.8 प्रतिशत, द्वितीय स्थान अहतेशाम अहमद 83.6 प्रतिशत, तृतीय स्थान अनादी चौहान 83.0 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान अभिषेक यादव 82.6 प्रतिशत, पांचवा स्थान अमित सिंह रावत 82.6 प्रतिशत, छठा स्थान अल्फिया जुबैर शेख 81.8 प्रतिशत व सातवां स्थान आकाश गौतम 81.2 प्रतिशत रहा है. वर्ष 2021 में  विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया था. हाई स्कूल में आयुषी मिश्रा और इण्टरमीडिएट में प्रियांशी शुक्ला ने लखनऊ नगर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

यहां भी है मौका
एस0के0डी0 ग्रुप ऑफ एजूकेशन द्वारा संचालित श्री कृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कालेज (वृन्दावन योजना) में अनेक कार्यक्रम छात्रों के लिए उपलब्ध है. प्रमुख रूप से बी0एफ0ए0, बी0जे0एम0सी0, बी0एड0, डी0एल0एड0, बी0कॉम, बी0एस0सी0 तथा इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत तीन माह का प्रशिक्षण जी0डी0ए0 और पी0सी0ए0 कोर्स मंे प्रदान किया जाता है. एस0के0डी0 न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग का उत्तर भारत के कोचिंग संस्थानों में श्रेष्ठतम स्तर का स्थान माना जाता है. संस्थापक  एस0के0डी0 सिंह जी के कुशल मार्ग दर्शन में प्रतिवर्ष भारी संख्या में प्रतियोगी डॉक्टर्स और इंजीनियर्स बनते है.

Leave a Reply

%d bloggers like this: