UP Board Result : राजधानी की मेरिट में छाए बाल गाइड के होनहार, 10वीं में विकास को मिली चौथी और अश्विनी इंटर में बने स्कूल टॉपर

लखनऊ : यूपी बोर्ड मेरिट में स्थान हासिल कर बाल गाइड इंटर कॉलेज के मेधावियों ने लखनऊ का मान बढ़ाया है. शनिवार को घोषित यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों में स्कूल के मेधावी ओं का दबदबा रहा है. हाईस्कूल में 93.5 % अंकों के साथ विकास वर्मा ने राजधानी लखनऊ में चौथी रैंक हासिल की.


92.17 % अंकों के साथ अपराजिता ने दसवीं रैंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का मान बढ़ाया.
इंटर में इन्होंने बाजी मारी
इंटरमीडिएट में 85.2 % अंकों के साथ अश्विनी कुमार यादव ने विद्यालय में टॉप किया. जबकि 84.8 % अंकों के साथ आयुषी पटेल ने विद्यालय में दूसरा , 83.2 % अंकों के साथ आकांक्षा वर्मा ने तीसरा , 83 % अंकों के साथ रशिका गुप्ता ने चौथा , 82.8 % अंकों के साथ लक्ष्मी पाण्डेय ने पांचवां , 8.6 % अंकों के साथ अंजली वर्मा , पीयूष कुमार वर्मा , नव्या पटेल ने छठा और 82 % अंकों साथ सूर्य प्रकाश यादव ने सातवां स्थान हासिल किया.
मेधावियों ने बताए सफलता के मंत्र
विकास वर्मा : तमन्ना आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करने की है. विकास के पिता मनोज कुमार वर्मा किसान और मां सुनीता वर्मा गृहणी हैं.
SRIYANK SINGH : आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. SRIYANK के पिता प्रवीण कुमार सिंह किसान और मां भावना सिंह गृहणी है.
चंद्रभूषण सिंह : आठवीं रैंक हासिल करने वाले चंद्रभूषण सिंह सीए बनकर देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहते हैं. चंद्रभूषण के पिता कपिलदेव किसान और मां नीलम गृहणी हैं.