June 19, 2022

UP Board Results: एलपीएस के 4 छात्र बने सिटी के टॉप 10 टापर्स, फोटो में देखिए कैसे बनाया जीत का जश्न

लखनऊ : यू.पी. बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के वर्ष 2021-22 के परीक्षा परिणाम जारी किये गये हैं. इनमें, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज़ के इण्टरमीडिएट के चार छात्रों ने सिटी के 10 टापर्स में अपना स्थान बनाया.

भुवी सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान पाया है.

अभय कुमार एवं अनुष्का द्विवेदी 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान पर रहे हैं.


दिव्यांश कुमार ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है.


संस्थापक महाप्रबन्धक ने दी बधाई
इस अवसर पर संस्थापक महाप्रबन्धक डॉ. एस.पी. सिंह ने बच्चों, सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि जीवन का हर दिन परीक्षाओं से भरा हुआ है, बच्चों को हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना है. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरे मन और उत्साह के साथ करना है.

Leave a Reply

%d bloggers like this: