CBSE 10th Result: जीडी गोयनका की तनीषा मिश्रा ने प्रयागराज रीजन में किया टॉप, देखिए पूरी रिपोर्ट

लखनऊ : लखनऊ की जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की छात्रा तनीषा मिश्रा ने सीबीएसई दसवीं के नतीजों में प्रयागराज रीजन में टॉप किया है. तनीषा मिश्रा ने 99.4% अंक प्राप्त किए हैं. दूसरे स्थान पर 99.2% अंकों के साथ आर्यन सिंह रहे. एक ओर जहां स्कूल की टॉपर तनीषा मिश्रा ने गणित और विज्ञान विषयों में सम्पूर्ण 100 अंक हासिल किये. वहीं दूसरी ओर दूसरे स्थान पर रहें आर्यन सिंह ने विज्ञान विषय में सम्पूर्ण 100 अंक हासिल किये.
तनीषा ने कहा कि शिक्षकों के समर्थ मार्गदर्शन और निरंतर प्रयास करते रहने से उन्होंने यह सफलता हासिल की.

इनके साथ ही, स्कूल के छात्र ध्रुव गुप्ता 97.6% और कुमार कनिष्क 97.6% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहें. चौथा और पांचवां स्थान क्रमशः सौन्दर्या नायर 97.2% और आमिया वालिया 96.6% ने हासिल किया. जी डी गोयनका के कक्षा 10 के और जिन छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया, उनमें प्रमुख हैं –युवराज सिंह विसेन 95.8% , निश्चय धीमन 97.6% शिखर दुबे 95% . कुल मिलकर 30 से ज्यादा छात्रों के 90% से ज्यादा नंबर आयें.

स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल इस सफलता से प्रसन्न दिखे और सभी छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि जी डी गोयनका के छात्र हमेशा ही हर क्षेत्र में सफल रहे हैं और आगे भी स्कूल परंपरा को यूँ ही बढ़ाएंगे. विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रेरणा मित्रा ने भी सभी छात्रों के अच्छे अंक आने पर शिक्षकों की सराहना की और कहा कि छात्र अब अपना मनचाहा विषय पढ़कर अपने भावी करियर की दिशा तय कर सकते हैं.