July 29, 2022

GD Goenka : सरहद पर बैठे जवानों के लिए स्कूली बच्चों ने भेजी बंधन शुभकामनाएं

लखनऊ : हमारे देश में प्यार और भाईचारे का उत्सव‘रक्षा बंधन’बहुत ही धूम -धाम से मनाया जाता है। पारंपरिक मान्यता है कि राखी के पवित्र धागे में सद्भाव की प्रबल शक्ति होती है| जहाँ बहनें अपने भाई की लम्बी उम्र के लिए ईश्वर से कामना करतीं हैं वहीँ भाई अपनी बहनों की रक्षा के लिए वचनबद्ध हो जाते हैं ।

जी डी गोएंका विद्यालय ऐसे अवसरों की खोज में रहता है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में सद्भावना का संचार हो सके| रक्षाबंधन के सुअवसर पर कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्रों ने बहादुर जवानों,जो हमारी सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं,उनके लिए सुंदर और रंगीन राखियाँ तैयार कीं और राष्ट्र की रक्षा करने हेतु सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए शुभकामनाएँ के साथ वें राखियाँ भेजी |

रक्षाबंधन त्यौहार के उपलक्ष्य में सीनियर सेक्शन की छात्राएं CMDC (कमांड मेडिकल डेंटल कॉर्प्स ) पहुंची और जवानों के माथे पर रोली का तिलक लगाया । उनकी कलाई पर सुंदर राखी बाँधी। साथ ही, ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की कामना की क्योंकि ये योद्धा सीमाओं पर हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की रक्षा की चिंता न करते हुए सदैव डटे रहतें हैं ।

कक्षा XI B1 की छात्रा असावरी त्रिवेदी ने मेजर जनरल सुब्रत रॉय कमांडेंट CMDC को राखी बांधी। कमांडेंट ने छात्रों को बधाई दी और सदैव देश की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने की अपनी कटिबद्धता को दोहराया | के लिए अपने प्राण की आहुति देने में भी पीछे नहीं हटेंगे | जी डी गोएंका की इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति, कड़ी मेहनत और अनुशासन की भावना को बढ़ावा देना है, साथ ही देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को नयोंछावर करने में कभी पीछे न हटने वालें देश के जांबाज़ सिपाहियों के बलिदान और समर्पण के प्रति सम्मान जगाना भी है |

Leave a Reply

%d bloggers like this: