Lucknow University : नैक ए प्लस प्लस ग्रेड पर तिलक छात्रावास में कुलपति का अभिनन्दन – उत्सव

लखनऊ : “ आज मैं ऊपर , आसमाँ नीचे ” जैसे गीतों और डाँस के बीच हर्षोल्लास पूर्वक तिलक छात्रावास में छात्राओं और अधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय को नैक ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने पर कुलपति प्रो . आलोक कुमार राय तथा संगीता राय का अभिनन्दन किया गया. छात्राओं ने मनमोहक नृत्य – गीत प्रस्तुतियाँ देते हुए इस सफलता का जश्न मनाया.

इस अवसर पर आइक्यूएसी टीम के प्रो . राजीव मनोहर तथा प्रो . गीताञ्जलि को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो . पूनम टण्डन , चीफ प्रोवोस्ट प्रो . नलिनी पाण्डेय , तिलक छात्रावास की प्रोवोस्ट डॉ . भुवनेश्वरी भारद्वाज , डॉ . ओपी शुक्ला , डॉ . महेन्द्र कुमार , विभिन्न छात्रावासों के प्रोवोस्ट तथा विश्वविद्यालय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
