August 1, 2022

सेंट जोसेफ का मेधावी सम्मान समारोह, मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

लखनऊ : आईएससी कक्षा बारह के घोषित परीक्षा परिणामों में सेंट जोसेफ समूह के मधावियों ने पिछले सारे कीर्तिमानों को ध्वस्त कर अपना शानदार प्रदर्शन किया। सेंट जोसेफ प्रबन्धन ने इन मेधावियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। अस्सी प्रतिशत से अठ्ठानवे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी होनहारों को मेधावी छात्र सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन सेंट जोसेफ कालेज की रूचि खण्ड, शारदा नगर स्थित शाखा में किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा मेजर जनरल नीलेन्द्र कुमार रिटा0 व लफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत सिंह रिटा0 उपस्थित थे। उन्होनें मेधावियों को शील्ड, ट्राफी, मेडल्स और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल के साथ प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने मोमेंन्टा, बुके व अंगवस्त्र प्रदान कर किया। इस अवसर पर स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल रिटायर्ड निदेशक नम्रता अग्रवाल सहित सभी शाखाओं की प्रधानाचार्या उपस्थित थी।

इनको किया गया सम्मानित
अतिथियों का स्वागत बच्चों ने स्वागत गान से किया तत्पश्चात दीप-प्रज्जवलन के साथ सम्मान समारोह का शुभारंभ हुआ। सेंट जोसेफ समूह की आईएससी की श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान पर मानसी वर्मा रही जिनको 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये। वहीं अर्थ मिश्रा 97.25 प्रतिशत के साथ द्वितीय, ऐश्वर्य प्रताप सिंह 96.5 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे व सृजन अग्रवाल तथा प्राची गौतम दोनों 96.25 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहे। समीर राय, इनामा फातिमा, गरिमा, जूबिया खातून तथा सागर अग्रवाल 96.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर योग्यता सूची में छठे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि ने अपने कर कमलों से शील्ड, ट्राफी, मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही सम्माननीय अतिथि, संस्थापक अध्यक्ष ने अन्य मेधावियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी मेंधावियों के माता-पिता भी उपस्थित थें।

उपमुख्यमंत्री ने दिए सफलता के मंत्र
इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुये उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि ये परीक्षा परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। सफलता केवल परिश्रम करने से मिलती है। वही संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने बच्चों को बधाई देते हुये कहा कि विद्यार्थी जीवन अनुशासन का दूसरा नाम है। अनुशासित जीवन से निश्चित ही सफलता मिलती है। प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिये शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

%d bloggers like this: