August 14, 2022

BBAU : सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की प्रवेश परीक्षा में भारी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल

लखनऊ : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ०अंबेडकर सेंटर फॉर एक्ससलेंस की अंतर्गत एस०सी/एस०टी छात्रों को यू०पी०एस०सी सिविल सर्विस की तैयारी के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में प्रशासन द्वारा बड़ी लापरवाही देखने को मिली हैं.


11 बजे से प्रवेश परीक्षा शुरू होनी थी परंतु 11 बजे तक क्लास रूम से शिक्षक गायब रहे.कुछ जगह ताले तक नहीं खुले. वहीं विभागों के प्रवेश द्वार पे रोल नंबर के हिसाब से सीटिंग अरेंजमेंट भी चस्पा नहीं हुआ. छात्रों के विरोध करने पर अब आनन फानन काम शुरू किया गया हैं.जिम्मेदारों की लापरवाही का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

यह है पूरा मामला
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के डॉक्टर अंबेडकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस के अंतर्गत एससी एसटी छात्रों के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. यह पूरी तरह से निशुल्क होती है. रविवार को इस परीक्षा का आयोजन किया जाना था. लेकिन इसमें जिम्मेदारों की लापरवाही खुलकर सामने आई. अब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Leave a Reply

%d bloggers like this: