St. Joseph College : नीरू स्मृति दिवस के शुभ अवसर पर किया गया पौधारोपण

Lucknow : Ashish Tripathi
सेंट जोसेफ कॉलेज राजाजीपुरम, सीतापुर रोड एवं रुचि खंड शाखा लखनऊ में आज हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से हिंदी भाषा की उपयोगिता को दर्शाया । विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर कहा कि हिंदी हमारे देश की आन बान और शान है जिसके बगैर सारी भाषाएं अधूरी है।

नीरू स्मृति दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न औषधियों के पौधों का वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया ।
श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने सेंट जोसफ विद्यालय समूह की स्थापना अपनी सबसे बड़ी बेटी की स्मृति में की थी उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मेरी बेटी निरूपमा अग्रवाल की याद में नीरू स्मृति दिवस विद्यालय की राजाजीपुरम सीतापुर रोड एवं रुचि खंड शाखा में भव्यता के साथ मनाया जाता ह। आज इस तिथि के साथ साथ हिंदी दिवस के अवसर पर काव्य पाठ भी किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और हिंदी भाषा में स्वरचित कविताओं का पाठ किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल नम्रता अग्रवाल समस्त शाखाओं की प्रधानाचार्या एंव समस्त अध्यापक और अध्यापिका तथा बच्चे मौजूद रहे।