October 8, 2022

लखनऊ के सीएमए विकास श्रीवास्तव को मिला “प्रशंसा पुरस्कार”

लखनऊ : इंस्टिट्यूट ऑफ़  कॉस्ट  एकाउंटेंट्स  ऑफ़  इंडिया  (संसद के एक अधिनियम के तहत और भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के स्वामित्व के तहत वैधानिक निकाय) ने नई दिल्ली में आयोजित एनुअल जनरल मीटिंग में लखनऊ के सीएमए विकास श्रीवास्तव, चेयरमैन मीडिया एंड गवर्नमेंट कोआर्डिनेशन इंस्टिट्यूट ऑफ़  कॉस्ट  एकाउंटेंट्स  ऑफ़  इंडिया,  लखनऊ चैप्टर को प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार विकास को मीडिया क्षेत्र, सरकारी समन्वय और सीएमए पेशे के साथ-साथ आईसीएआई संस्थान के विकास और ब्रांडिंग कार्यों में उनके योगदान के लिए दिया गया है।

इस कार्यक्रम में वाईस प्रेजिडेंट सीएमए विजेंद्र शर्मा, सीएमए राकेश भल्ला सीसीएम, सीएमए बलविंदर सिंह सीसीएम, सीएमए शैलेन्द्र पालीवाल आरसीएम् एवं बड़ी संख्या में सीएमए मेंबर्स उपस्थित थे और उन्होंने सीएमए विकास को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: