सेंट जोसेफ के हेमंत ने जीता सोना

लखनऊ : सेंट जोसेफ कॉलेज, सीतापुर रोड शाखा के कक्षा 9 के हेमंत कुमार ने गुजरात के अहमदाबाद में हो रही राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
विद्यालय संस्थापक पुष्पलता अग्रवाल ने सीतापुर रोड शाखा के छात्र हेमंत को स्वर्ण पदक जीतने पर आशीर्वाद दिया और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिबद्धता और समर्पण और लक्ष्य निर्धारित होने के बाद कुछ भी असंभव नहीं है।
विद्यालय प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने सीतापुर रोड शाखा के छात्र हेमंत और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि हम राष्ट्रीय स्तर पर हो रही अन्य प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह के परिणाम की अपेक्षा करते हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्य अमिता सिंह एवं समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने हेमंत की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।