RMLNLU : यूनिवर्सिटी ने 6 छात्रों को हॉस्टल से किया निलंबित, विरोध में धरने पर बैठे स्टूडेंट्स

लखनऊ : डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (RMLNLU) में चीफ प्रॉक्टर डॉ०के०ए पांडेय के विरोध में शाम को विश्वविद्यालय के बीए एलएलबी छात्र धरने पर बैठ गए। विश्वविद्यालय द्वारा बीए एलएलबी के तीसरे वर्ष के 6 छात्रों पर की गई हॉस्टल से निलंबित की कार्यवाही के विरोध में यह धरना दिया गया।
बता दें, बीते जुलाई माह में कुछ छात्रों के ऊपर विश्वविद्यालय में रैगिंग लेने का आरोप लगा था। इसी प्रकरण में आज बीए एलएलबी के तीसरे वर्ष 6 छात्रों को 6 महीने के लिए हॉस्टल से निलंबित किया गया है। इन पर 15 हज़ार रुपए ( प्रति छात्र) जुर्माना लगाया गया है। शुक्रवार तक हॉस्टल खाली करने के आदेश भी दिया गया है।

छात्रों का आरोप हैं कि चीफ प्रॉक्टर डॉ.केए पांडेय और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छात्रों को बिना सुने और बिना किसी सबूत के गलत तरीके से निलंबित किया हैं। इस फैसले के विरोध में बीए एलएलबी के आज शाम प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठ गए।
पहले भी विवाद के कारण हटाए गए हैं चीफ प्रॉक्टर
2017 में भी चीफ प्रॉक्टर डॉ. केए पांडेय को चीफ प्रॉक्टर बनाया गया था परंतु छात्रों के विरोध के बाद उनको पद से हटना पड़ा था। 2017 में भी निलंबन के विरोध में छात्रों ने जम कर प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनको पद से कार्यमुक्त कर दिया गया था।
छात्रों का ये भी कहना हैं कि तीसरे वर्ष के छात्र यषार्थ टंडन उस दिन विश्वविद्यालय में नहीं था। तब भी उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। छात्र शाम 4 बजे धरने पर बैठे थे। कुलपति के विश्वविद्यालय में न मिलने के कारण 7 बजे ज्ञापन मेल द्वारा भेज के धरना समाप्त किया। शुक्रवार को निलंबन के विरोध में कुलपति से मिलने जाएंगे।