वासुदेव क्रिकेट क्लब सफेदाबाद चैम्पियनशिप का पाॅचवा मैच आज

Barabanki : वासुदेव क्रिकेट क्लब चैपियनशिप का पाॅचवा मैच आज वासुदेव क्लब के ग्राउड पर खेला गया जिसमें वासुदेव क्रिकेट क्लब सफेदाबाद और वेदान्ता क्रिकेट क्लब मऊ की टीमों के बीच खेला गया। वासुदेव क्लब ने टाॅस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 134 रन बनाकर मैच को 2 विकेट से जीता। अखिल कुमार 50 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे। टूर्नामेंट संयोजक डाॅ0 बिलाल अहमद खाॅ, प्राचार्य राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चन्दौली, बाराबंकी ने मैन आफ द मैच का पुरूस्कार वितरण किया। मैच के दौरान अमित राज, डाॅ0 मंयक सिंह, इजहार अहमद एडवोकेट, प्रधान आमिर मुन्ना, जगनपुरी आदि मौजूद रहें। टूर्नामंट संयोजक प्राचार्य, राम सेवक यादव पी0जी0 कालेज, चन्दौली, बाराबंकी डाॅ0 बिलाल अहमद खाॅ ने बताया कि टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच 4 दिसम्बर 2022 रविवार को इसी मैदान में खेला जाएगा।