November 28, 2022

मासूमों की किस्मत बदलने निकले लखनऊ के युवा, आशुतोष और उनकी टीम की अनूठी पहल

Lucknow : सुदीक्षा फ़ाउंडेशन की तरफ़ से जनेश्वर मिश्र पार्क के निकट गरीब बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।  इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा शिक्षण कार्य , लेखन , पाठ्य सामग्री का वितरण एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया किया गया। इस मौक़े पर फ़ाउंडेशन के संस्थापक शिवम पाण्डेय  ने कहा कि हम सभी लोगों को अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए एवं समाज के आख़िरी पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर संस्था के सदस्य आशुतोष मिश्र  , सत्यम तिवारी ,तेजेंद्र , पवन ,  सौम्या ,  अर्पिता, वेद प्रकाश , नवनीत , शोभित , अंकित , प्रिंस दूबे,  आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: