नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय कॉलेज : पुरातन छात्राओं की हुई वापसी, फिर ताजा हुई कॉलेज के दिनों की यादें

Lucknow : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ में प्राचार्य, प्रो. अनुराधा तिवारी जी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में पुरातन छात्रा समागम, ‘सुभाषिनी’ 2020-21 एवं 2021-22 का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के कई वर्षों की पुरातन छात्राओं के साथ इस महाविद्यालय से स्थानान्तरित प्राचार्य एवं प्रोफेसरों को आमंत्रित किया गया जिसमें प्रो. सुस्मिता चन्द्रा, प्रो. भारती सिंह, प्रो. दीप्ति खरे, प्रो. सीमा सिंह ने उपस्थित होकर छात्राओं को अपने आशीवर्चनों से अभिसिंचित किया।
इस अवसर प्राचार्य, प्रो. अनुराधा तिवारी जी ने सभी पुरातन छात्राओं एवं अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन गृहविज्ञान की प्रो. एवं पुरातन छात्रा सम्मेलन की प्रभारी प्रो. रश्मि बिश्नोई द्वारा किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. राघवेन्द्र प्रताप नारायण द्वारा पुरातन छात्राओं का चुनाव भी कराया गया, जिसमें अंजली सिंह, अध्यक्ष, मानसी कश्यप, उपाध्यक्ष, रुचि यादव, सचिव, प्रिया भारती, कोषाध्यक्ष एवं सौम्या मिश्रा, मुस्कान राव, फैजा हासमी, आलिया एवं मोनिका कार्यकारी सदस्य के रूप में चुनी गयीं जो आगामी सत्र 2022-23 में अपने साथियों का नेतृत्व करेंगी। उपरोक्त कार्यक्रम में पुरातन छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को अभिभूत किया साथ ही डॉ. क्रान्ति सिंह द्वारा सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी तथा 150 छात्राओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को हर्षोउल्लास के साथ सफल बनाया।