RMLNLU : लघु फिल्म “बयां” की स्क्रीनिंग के साथ डिजिटल मानवाधिकार पर मंथन

Lucknow: डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा प्रायोजित शोध परियोजना – अ स्टडी ऑफ इश्यूज एंड चैलेंजेज ऑफ डिजिटल ह्यूमन राइट्स पर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के परिप्रेक्ष्य में डिजिटल मानवाधिकारों के सम्बन्ध में एक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं और बच्चों के संदर्भ में अधिकार और लघु फिल्म “बयां” की स्क्रीनिंग की गई ।

मुख्य वक्ता डा0 अनीता यादव फैकल्टी कैंपस लॉ सेंटर दिल्ली विश्वविद्यालय ने मानव अधिकारों के विभिन्न दृष्टिकोणों से जुड़कर डिजिटल दुनिया की समकालीन चुनौतियों के बारे में बात करते हुए साइबरस्पेस के उभरते आयामों पर चर्चा की। परियोजना निदेशक डॉ. विकास भाटी एवं डॉ. अमन दीप सिंह, सहायक आचार्य विधि, डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ, के संचालन में शहर एवं अन्य जिलों के कतिपय संस्थानों यथा बीबीएयूए लखनऊ, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ.शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ, बीबीडीयू लखनऊ, एसआरएमयू लखनऊ, एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ, कानपुर विश्वविद्यालय, बेनेट विश्वविद्यालय नोएडा, हलीम मुस्लिम पीजी कालेज, इग्नू विश्वविद्यालय एवं अन्य विश्वविद्यालयों/कालेजों के शिक्षकों/शोध छात्रों/विद्यार्थिर्यों द्वारा प्रतिभाग कर डिजिटल मानव अधिकारों पर जागरूकता का प्रसार किये जाने पर गंभीर विचार विमर्श किया।

आरएमएलएनएलयू की नाट्य इकाई नक़ाब द्वारा बनाई गई लघु फिल्म “बयां” की स्क्रीनिंग की गई जो महिलाओं पर हो रही ऑनलाईन ट्रोलिंग को प्रदर्शित करती है।