सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और मेहनत करने वालों को शिखर पर पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता : गुलाब देवी

Lucknow : राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और मेहनत करने वालों को सफलता के शिखर पर पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता । बस आवश्यकता है एक लक्ष्य निर्धारित करने की और उस पर आगे बढ़ने की और इसमें आपके सच्चे साथी और सहयोगी आप की किताबें है । छात्रों को समय की महत्ता को समझना होगा और उसका सदुपयोग करना आवश्यक है तभी आप विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं को शीर्ष पर स्थापित कर पाएंगे ।
वह सोमवार को 50वीं राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए सदैव प्रयत्नशील है और छात्रों में नवाचार के साथ-साथ संस्कार भी विकसित हो इसके लिए भी प्रतिबद्ध है ।

विश्व एवम लोक कल्याण के लिए नवाचारों को प्रदर्शित करने वाले इस आयोजन की संकल्पना के लिए बाल वैज्ञानिकों के सकाल समूह तथा स्नेहिल उपस्थिति से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आज जगमगा उठी है ।राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के निर्देशन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ और राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश , प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में 50वी राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 दिनांक 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2022 तक रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर- 14 इंदिरा नगर, लखनऊ में आयोजित की जा रही है प्रदर्शनी का मुख्य विषय ” प्रौद्योगिकी एवं खिलौने ” है ।

यह हुए शामिल
प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन गुलाब देवी जी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर निदेशक राज्य शैक्षिक, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद श्रीमती अंजना गोयल , संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ सुरेंद्र कुमार तिवारी , उप शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ ओम प्रकाश मिश्र , जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय लखनऊ दिनेश कुमार सिंह राठौर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह , सह जिला विद्यालय निरीक्षक पूनम शाही , मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, षष्ठ मंडल लखनऊ डॉ दिनेश कुमार, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के प्रोफेसर देवेंद्र कुमार एवम ममता दुबे, निदेशक आर०एल०बी० मेमोरियल ग्रुप ऑफ स्कूल मोहिंदर सिंह एवं नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ स्तुति से किया गया । इस अवसर पर राजधानी में 18 मंडलों से 504 प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने मॉडल को प्रस्तुत किया जा रहा है । निदेशक राज्य शैक्षिक, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद अंजना गोयल ने कहा की छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल, लखनऊ सुरेंद्र कुमार तिवारी जी ने बताया यह प्रदर्शनी भविष्य के भारत के लिए बहुत सारे नवाचारों को प्रस्तुत करेगा । विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 21 निर्णायको द्वारा सभी मॉडलों का मूल्यांकन किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन वंदना तिवारी द्वारा किया गया ।