December 25, 2022

सर्वेभ्यो फाउंडेशन द्वारा क्रिसमस सेलिब्रेशन, जरूरतमंद बच्चों को जोड़ने में मदद कर दे अपना योगदान

लखनऊ : सर्वेभ्यो फाउंडेशन के द्वारा संचालित सर्वेभ्यो-सबसे लिए स्कूल के सभी बच्चों ने आज क्रिसमस दिवस के शुभ अवसर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों ने गुदगुदाने वाली कविताएं सुनाई। कुछ बच्चो ने मिमकरी करके सबका मन मोहा और जूनियर बच्चों ने डांस प्रस्तुत कर ढ़ेर सारी तालियाँ बटोरी।

सीनियर बच्चों ने क्रिसमस पर समाज को हैप्पीनेस का संदेश दे कर समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया और सबके दिलों में अपनी खास जगह बना ली।

गीता, सौम्या, रंजना आदि सभी टीचर्स ने मिल कर बच्चों को तरह तरह के गेम्स खिलवाये और सभी ने मिल कर खूब मस्ती की।

इस अवसर पर सर्वेभ्यो फाउंडेशन की तरफ से सभी बच्चों को ढेरों उपहार दिए गये।

फाउंडेशन के डायरेक्टर आलोक सिंह और मोनिका सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल का उद्देश्य केवल क्लास में पढ़ा कर बच्चों को छोड़ देना नहीं है बल्कि हम अपने स्कूल के बच्चों को उनके कैरियर के आखिरी मुकाम तक पहुंचने में मदद करेंगे। जब तक कि उनका कैरियर सेट ना हो जाए तब तक हम लगातार उनको गाइडेंस देते रहेंगे।

सर्वेभ्यो सबके लिए स्कूल वंचित वर्ग के बच्चों के लिए निशुल्क कक्षाएं चलाता है। इसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11 तक के बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर पढ़ते हैं। अगर आपके आसपास इस तरह के सभी बच्चे हैं जो कि अपनी आर्थिक स्थिति के कारण स्कूलों में नहीं जा पा रहे हैं तो उनको
सर्वेभ्यो स्कूल से जोड़ने में मदद करें, 9151021237 / 9151021236 मोबाइल नंबर पर संपर्क करें और बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराएं। सेंटर विशेष खंड में है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: