DPS : वार्षिकोत्सव में छात्रों ने किया धमाल, सूफी व शास्त्रीय संगीत से बांधा समां

लखनऊ : दिल्ली पब्लिक स्कूल विस्तार के प्रांगण में वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें बच्चों ने जमकर धमाल किया। प्री प्राइमरी के नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा चॉकलेट फैक्ट्री शो की प्रस्तुति दी गई । शास्त्रीय संगीत के माध्यम से ईश्वर ही सब कुछ है इसके बारे में बताया गया
कार्यक्रम में मिशन डायरेक्टर,स्किल डेवलेप्मेन्ट व पूर्व जिला मजिस्ट्रेट, झाँसी आन्द्रा वामसी मुख्य अतिथि रहे। फ़िल्म मेकर ,फ़िल्म फेयर अवार्ड दिवाकर भट्टाचार्य के साथ प्रो वाइस चेयर पर्सन सुपर हाउस एजुकेशन फाउन्डेशन मिस शाहिना अमीन, डायरेक्टर डी पी एस गोमतीनगर मिस नौशीन शादाब तथा सभी अन्य शाखाओं की प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के स्वागत तथा प्रार्थना गीत से हुआ ।भारतीय संस्कृति में प्रकृति को सर्वोपरि माना गया है इसी भावना के साथ पौधों को पानी देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । विद्यालय के उच्च माध्यमिक विभाग के हेड बॉय द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई
कक्षा 6 के सभी छात्रों द्वारा smart skill for life dance drama की प्रस्तुति दी गई ,जिसके माध्यम से बच्चों ने ईर्ष्या द्वेष इत्यादि त्यागने अच्छी भावनाओं से युक्त जीवन जीने पर बल दिया।

अमोघ साउंड ऑफ गीत नृत्य, जिसमे कत्थक तथा भरतनाट्यम नृत्यपद्धति का मिश्रण मंचित किया गया । उड़ान नृत्य के माध्यम से नारी शशक्तिकरण को मंच पर दिखाया गया।चिमनी स्वीपर नृत्य नाटिका के माध्यम से बाल शोषण की मंच पर व्याख्या की गई।। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाये गए फिट इंडिया अभियान को भी मंचन द्वारा प्रदर्शित किया गया ।सूफी तथा शास्त्रीय संगीत का संगम भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के अंत में विदयालय के माध्यमिक वर्ग के हेड बॉय व हेड गर्ल द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए धन्यवाद उद्बोधन दिया गया। राष्ट्र गान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया ।