AAP : 1 जनवरी से पार्टी शुरू करेगी सेल्फी विद कूड़ा अभियान, इन्वेस्टर सम्मिट को लेकर सरकार पर लगाए यह गंभीर आरोप

लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर इन्वेस्टर सम्मिट के नाम पर घोटाला करने के आरोप लगाए हैं।
राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार हर साल इन्वेस्टर सम्मिट का ड्रामा करती आई है. उन्होंने कहा कि इस इन्वेस्टर सम्मिट की काली सच्चाई बहुत ही घिनौनी है. संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से जनता में इन्वेस्टर सम्मिट को बेरोजगारी हटाने का माध्यम बताकर लाखों करोड़ों रुपए की लूट की जाती है. उन्होंने कहा कि जनता को बताया जाता है कि इन्वेस्टर सम्मिट्स में पूंजीपतियों और बाहरी कंपनियों का अरबों रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है जिसमें रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जनता के दैनिक जीवन में सकारात्मक संशोधन होगा लेकिन यह करोड़ों रुपए की लूट का ढकोसला है.

ब्लैकलिस्ट यूनिवर्सिटी के साथ अनुबंध
उदाहरण के तौर पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मंत्री और अधिकारी कैलिफोर्निया के सन फ्रांसिस्को जाते हैं और वहां ऑस्टिन यूनिवर्सिटी से एम यू पर हस्ताक्षर करके अनुबंध करवाते हैं जिसमें लिखित तौर पर है कि भारत में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 35 हजार करोड़ के निवेश से 5000 एकड़ में ऑस्टिन विश्वविद्यालय नॉलेज सिटी की स्थापना करेगा. इस मुद्दे पर बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि वास्तविकता कुछ और ही सामने आई जिसमें पता चला कि ऑस्टिन विश्वविद्यालय अमेरिका में एक ब्लैक लिस्टेड विश्वविद्यालय है जिसमें केवल 25 लोगों का स्टाफ है और हमारे योग्य मुख्यमंत्री जी और अधिकारी ऐसे काली सूची में आने वाले विश्वविद्यालय के साथ 35000 करोड़ों रुपए का एम यू साइन कर देते हैं और उत्तर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाकर कहते हैं कि हम 35000 करोड का निवेश उत्तर प्रदेश में लेकर आए हैं जिससे बेरोजगारी हटेगी. सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अभी तक इन्वेस्टर सम्मिट के नाम पर कितने एम यू साइन किए गए हैं, कितने करोड़ों का अधिकारियों और मंत्रियों का विदेशों में सैर सपाटा किया गया है और कितना रोजगार निवेश के नाम पर उत्तर प्रदेश की जनता को मिला है, यह पूरा खाका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता के सामने रखना होगा. संजय सिंह ने मांग करते हुए कहा कि सन फ्रांसिस्को की यूनिवर्सिटी के साथ हुए अनुबंध में 35000 करोड के इस घोटाले की जांच होनी चाहिए और जितने भी मंत्री और अधिकारी इसमें शामिल हैं उनको जेल में डालना चाहिए.
जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न जल्द ही बंद किया जाए – संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने व्यापारियों के उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जीएसटी के नाम पर व्यापारियों के यहां पर भी छापे एवं धन उगाही के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सदन में उन्होंने व्यापारियों के हित में आवाज उठाई जिसके लिए वह जल्द ही व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न के साक्ष्य भी प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि जब जीएसटी का कानून इस देश में लाया गया तो देश के लोगों को एक बात का भरोसा दिलाया गया था कि जीएसटी के मामले में आम आदमी को टैक्स देने में राहत मिलेगी एवं व्यापारियों को भी टैक्स की जटिलताओं से छुट्टी मिलेगी लेकिन महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती गई और टैक्स का बोझ जनता पर बढ़ता चला गया. सांसद संजय सिंह ने कहा कि 1 हफ्ते तक लगातार जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को जिस तरह पुलिस प्रशासन ने असंवैधानिक रूप से पीड़ित किया है वह दुखद है. उन्होंने कहा सरकार ने कहा था कि वन नेशन वन टैक्स लागू होगा लेकिन वन नेशन मल्टीपल टैक्स लागू करके लोगों को परेशान किया गया है. सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का व्यापारी भयभीत और कारोबार करने से डर रहा है कि राज्य सरकार की ओर से उस पर कोई आरोप लगाकर उसके कारोबार को बंद न कर दिया जाए जबकि यूपी राज्य वाणिज्य कर विभाग ने राज्य के 70 से अधिक जिलों में छोटे बड़े व्यापारियों पर निराधार एवं फ़र्ज़ी त्रुटियां निकालकर छापे मारे हैं और विचार करने योग्य बात है कि 40 लाख प्रति वर्ष का कारोबार करने वाले व्यवसाय को जीएसटी का भुगतान करने से छूट मिली हुई है फिर भी उनको निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रणाली को गुंडा टैक्स में परिवर्तित कर दिया गया है. सांसद संजय सिंह ने कहा कि सदन में जल्द ही वह सभी साक्ष्यों के साथ व्यापारियों की पीड़ा को रखेंगे और सकारात्मक परिणाम निकालेंगे.
1 जनवरी से आम आदमी पार्टी शुरू करेगी सेल्फी विद कूड़ा अभियान – संजय सिंह*
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने निकाय चुनाव पर रोशनी डालते हुए पत्रकारों से कहा कि 763 इकाइयों में आम आदमी पार्टी ने मजबूत संगठन का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि इन 763 इकाइयों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. वार्ड में सभासदों का नगर पालिका में चेयरमैन और नगर निगम में मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 दिन तक आम आदमी पार्टी ने गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ पदयात्रा निकाली जिसमें जनता ने भरपूर समर्थन और अपने आशीर्वाद से आम आदमी पार्टी को सराहा. सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है और यह केवल जनता के स्नेह और आप पर विश्वास का परिणाम है कि हम तीन बार दिल्ली में जीते, पंजाब में जीते, गोवा में 2 सीटें जीते और गुजरात में 13% तक वोटिंग पाई. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति का रुख बदल रहा है. अब भारतीय राजनीति शिक्षा, यातायात, चिकित्सा, मजबूत अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ रही है और यही वजह है कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव में भाजपा के 15 साल के कुशासन को समाप्त कर आम आदमी पार्टी ने विजय पताका फहराया. सांसद संजय सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगमों की गंदगी को हटाना है तो इस बार झाड़ू वालों को अवसर दीजिए.
सांसद संजय सिंह ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2023 से आम आदमी पार्टी सेल्फी विद कूड़ा अभियान शुरू करेगी जिसमें जगह जगह फैली गंदगी को दिखाकर उत्तर प्रदेश शासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह भी कूड़े और गंदगी के जमावड़े की फोटो खींचकर भेजें और अभियान का हिस्सा बने.
प्रेस वार्ता के दौरान निकाय चुनाव के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष बंसराज दुबे सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।