SKD Academy : आकाश व अमृत को मिला स्वर्ण पदक

लखनऊ : जिला जूनियर अथलेटिक्स प्रतियोगिता में एस के डी अकादमी के आकाश व अमृत को अंडर 14 व अंडर 16 शॉटपुट में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। के डी सिंह बाबू स्टेडियम में 26 व 27 दिसंबर को चल रही जिला जूनियर अथलेटिक्स प्रतियोगिता में एस के डी अकादमी के आकाश व अमृत ने अंडर 14 व अंडर 16 में शॉटपुट एवं 100 मी रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आकाश ने अंडर 14 की शॉटपुट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अमृत ने अंडर 16 में 100 मीटर रेस में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया व शॉटपुट में कांस पदक प्राप्त किया ।

दोनों ही बच्चों ने लगातार विभिन्न स्थानों पर हो रही कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया एवं सभी अथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया ।
संस्था के निदेशक मनीष सिंह ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आकाश व अमृत लगातार सभी चैंपियनशिप में विजयी हो रहे हैं व विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं ।