Town Hall college : एनुअल फेस्ट में बच्चों ने किया धमाल

लखनऊ : टाउन हॉल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालयों का वार्षिक उत्सव “साउंड ऑफ म्यूजिक” का आयोजन मंगलवार को बहुत धूम धाम से किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों एवम छात्राओं के द्वारा मनोरंजक रंगारंग एवम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर शैलेश कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न श्रेणियों (खेल कूद एवम विभिन्न प्रतियोगिताओं) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवम छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

यह बताए सफलता के मंत्र
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सफलता के पारंपरिक मापदंडों के अलावा नए जमाने के नए मापदंडों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। लगन और कड़ी मेहनत के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करना को ही सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान, त्याग और जिम्मेदारियों का अहसास कराया। प्रबंधिका डॉक्टर आई डी रस्तोगी ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा पिछले २६ सालों की उपलब्धियों को स्मरण किया और विद्यालय द्वारा अपनी शिक्षा पद्धति में निरंतर सुधार कर नवीन आयाम को सम्मिलित करने हेतु प्रयासरत है।
