हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल को मिला स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड

Lucknow : हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल, लखनऊ को शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन व गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी (आई0आर0पी0एस0) द्वारा दिया गया। उपरोक्त अवार्ड विद्यालय को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली के मान्यता प्राप्त प्रबन्धकों के सम्मेलन, जो कि ताज नगरी आगरा में आयोजित किया गया था।
सम्मेलन का शुभारम्भ कानून मंत्री भारत सरकार एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया। सम्मेलन में हिन्दी जगत के मशहूर कवि डाॅ. कुमार विश्वास भी मौजूद थे। हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल सरोजनी नगर क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय जिसे यह पुरस्कार गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्राप्त हुआ है।
