आर्यकुल : “नेताजी” को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू हुआ “किलोल-2023”

Lucknow : लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज 23 जनवरी के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने उप निदेशकों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और अन्य सहायक कर्मचारियों के साथ नेता जी की जयंती मनाई और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक, डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि आज स्वतंत्रता सेनानी और महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महान दृढ़ता और अपार योगदान के सम्मान में देश नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाता है। उन्होंने अंग्रेजों का विरोध करने के लिए आजाद हिंद फौज सैन्य रेजिमेंट की स्थापना की।

डॉ. सशक्त सिंह ने आगे कहा कि नेता जी ने विश्व में भारत का मान बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए। वे भारत को वैश्विक पटल पर देखना चाहते थे और देश के प्रति उनके अपार प्रेम और समर्पण का ही परिणाम आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में सामने है। जिस प्रकार नेताजी हमारे पहले वैश्विक स्वीकार्य नेता थे और ये उनका आत्मबल था की भारतीय स्वाधीनता स्नग्राम में वो उस समय कीमहाशक्तियों से मदद माँगने में सफल हुए वरन् अपना स्वाभिमान भी बनाकर रखा उसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी के सफल प्रयासों से भारत को जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है।
आपको बता दें कि आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज 16वां किलोल इवेंट “आर्यवीर 2023” मना रहा है। आज किलोल के दूसरे दिन कई खेलों के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए।

किसने मारी बाजी
50 मीटर दौड़ के फाइनल मैच में तक्षशिला हाउस (लड़कियों) की प्रगति शुक्ला व नालंदा हाउस के साहिल अंसारी (लड़कों) ने रेस जीती।
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तक्षशिला हाउस की प्रगति शुक्ला ने जहां एक फिर बाजी मारी, वहीं लड़कों में नालंदा हाउस के शिवांग दुबे ने रेस जीती।

200 मीटर रिले दौड़ में उज्जैन हाउस में लड़के व वल्लभी हाउस की लड़कियों ने बाजी मारी।
ट्रिपल लेग प्रतियोगिता में वल्लभी की लड़कियां व उज्जैन हाउस से लड़के विजेता रहें।

वॉलीबॉल सेमीफाइनल में नालंदा हाउस ने वल्लभी को और तक्षशिला ने उज्जैन को हराया।
नालंदा और तक्षशिला दोनों कल फाइनल मैच में आमने सामने होंगे।
जेवलिन थ्रो में उज्जैन हाउस की अनुष्का और वल्लभी हाउस के संदीप ने पहला स्थान हासिल किया।
शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रगति शुक्ला तक्षशिला से और वल्लभी से लड़कों में संदीप प्रथम स्थान पर रहे।
फुटबॉल सेमीफाइनल में नालंदा हाउस ने तक्षशिला को और वल्लभी ने उज्जैन को हराया।
लॉन्ग जंप लड़कियों में तक्षशिला हाउस की प्रगति व लड़कों में नालंदा हाउस से साहिल ने जीता।
कॉलेज की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी, डॉ.रेखा सिंह, प्रणव पांडेय, आकांक्षा श्रीवास्तव, दीप्ति सिंह चौहान, आकांक्षा सैनी, माधुरी तिवारी, कीर्ति, राशि मिश्रा, रॉनी, सदफ़, वर्तिका सहित अन्य शिक्षकों ने प्रतिभागियों का सेमीफाइनल फाइनल मैचों में समन्वय और मूल्यांकन किया।