January 23, 2023

SKD Academy : बच्चों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती मनाई

Lucknow:  एस.के.डी. एकेडमी की पाँचों शाखाओं में सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती मनाई गयी। बच्चों ने उनके चित्र के सामने दीप जलाकर पुष्प अर्पित किए। उसके पश्चात् बच्चों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा कविता व लेख द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों ने नेताजी के द्वारा कही गयी बातों को स्लोगन, प्लेकार्ड द्वारा प्रदर्शित किया। साथ ही विद्यालय में आकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन एवं उनके देेश के प्रति महान् त्याग व आजादी के लिए विशेष योगदान के विषय में बच्चों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस देष के महान नेता व स्वतंत्रता सेनानी थे, उन्होने सदैव सषक्त एवं स्वतंत्र भारत का सपना देखा। इसके पश्चात् उनके जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे तथा बच्चों को नेता जी के बताये मार्ग का अनुसरण करने की शिक्षा दी।


इस अवसर पर उनके जीवन पर एक रोचक प्रश्नोत्तरी कराई गयी व उनके त्याग और आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की शिक्षा दी गयी। बच्चों का आवाहन किया गया कि वे भी उनके जैसे बनने का प्रयास करें तथा देश की सेवा में तत्पर रहें। प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।
                 

Leave a Reply

%d bloggers like this: