DPS : स्पोर्ट्स डे पर बच्चों ने दिखाया दमखम

लखनऊ : दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमतीनगर, विस्तार, लखनऊ में प्री प्रायमरी विंग ने वाषिर्क खेल दिवस का आयोजन किया। इस दिन सभी विजेताओं को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों के माता-पिताओं को भी आमन्त्रित किया गया। विद्यार्थियों ने इस दिन का बेसब्री से इंतजार किया ।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम को बड़ा रोचक बनाया गया । विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से की, उसके उपरांत प्रधानाचार्या रुपम सलूजा ने स्पोर्ट्स डे की शुरुआत करने की घोषणा की | बाल विशेषज्ञ डाक्टर पूनम गुप्ता इस आयोजन की विशेष अतिथि रहीं।

उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बडा़ महत्व होता है। जब हम स्कूलों में पढा़ई करते हैं तब हमें तरह तरह के खेल खिलाए जाते हैं। इससे हमारा मस्तिष्क और शरीर तंदरुस्त एवं स्वस्थ रहता है।

इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की दौड़ करी, जैसे कैप रेस, बन्नी रेस, र्फोग रेस, बकट रेस, बैलेंस रेस, हर्डल रेस, बॉल रेस के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये। बच्चों ने पी. टी., एरोबिक्स एवं योग का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान से हुआ।