राज्यमंत्री दानिश आजाद ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके 5 कालिदास मार्ग स्थित आवास पर भेंट की। भेंट के दौरान राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने मुख्यमंत्री को विभाग द्वारा चल रही गतिविधियों से अवगत कराया और साथ ही अल्पसंख्यक नौजवानों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष रोजगार मेले की प्रगति के बारे में अवगत कराया। इसमें, अभी तक लखनऊ जनपद, आजमगढ़ जनपद में यह रोजगार मेले लग चुके हैं। उसके साथ अल्पसंख्यक समाज को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के बारे में भी राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
बैठक के बाद राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री सदैव अल्पसंख्यक समाज और नौजवानों को प्रोत्साहित करने के लिए काम करते हैं और जिस तरीके से आज उत्तर प्रदेश के हर जाति धर्म के लोग आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश तरक्की में अपनी सहभागिता कर रहे हैं। यह योगी सरकार की सफलता है। जनता के सुविधाओं के लिए हम पूरी ईमानदारी से धरातल पर काम कर रहे हैं।