March 5, 2023

यूपी में एक मंच पर आए विभिन्न शिक्षक संगठन, शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन 10 मार्च तक सरकार  को प्रेषित किया जायेगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षकों के विभिन्न घटकों की बैठक रायल होटल पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय संरक्षक व एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल व संचालन महामंत्री/पूर्व एमएलसी राम बाबू शास्त्री ने किया। बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सभी संगठन मिलकर संघर्ष करेंगे। इसके लिए समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन 10 मार्च तक सरकार प्रेषित किया जायेगा। समस्याओ का समाधान न होने पर 18 मार्च से शुरु हो रहे बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का प्रदेश व्यापी वहिष्कार किया जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि संघर्ष को प्रभावी बनाते हुए प्रदेश स्तर पर समन्यव्य समिति बनाई जायेगी, जिसके संयोजक विधान परिषद के वरिष्ठतम सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल होंगे। समिति में सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री या उनके द्वारा नामित दो सदस्य, सदस्य के रूप में रहेंगे। संघर्ष के लिए सम्मिलित मांग आम सहमति से तैयार की जायेगी। संघर्ष की नोटिस 10 मार्च को समन्वय समिति की ओर  से सरकार को प्रेषित कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर सभी जिलाध्यक्ष/मंत्री अपने अपने जिलों में बैठक बुलाकर समन्वय समिति का गठन करेंगे। शर्मा गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी किसी जरूरी मीटिंग के कारण बैठक में नही आये, जिसके कारण उन्होंने बैठक को मोबाइल पर सम्बोधित करते हुए कहाँ कि आपका प्रयास सराहनीय है। हम 15 मार्च की बैठक में निर्णय लेकर अवगत कराएंगे।

बैठक में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कर पूरा वेतन दिलाने, वित्त विहीन को मानदेय व सेवा नियमावली बनाने, चिकित्सा भत्ता दिलाने, बकाया एरियर दिलाने, आन लाइन स्थानांतर कराने, बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार के पारिश्रमिक की दर् सीबीएससी बोर्ड के बराबर करने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गयी।

  बैठक में पाण्डेय गुट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान शंकर त्रिवेदी, महामंत्री नंद कुमार मिश्रा,  राजकीय शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष छाया शुक्ला, आदर्श शिक्षक संघ की प्रदेशअध्यक्ष डा.आशा लता सिंह, संयोजक कपिल देव यादव सहित उक्त सभी नेताओं ने मिलकर आंदोलन करने का निर्णय लिया। बैठक में सुरेश कुमार तिवारी, जगदीश प्रसाद व्यास, संजय द्विवेदी, विनोद कुमार मिश्रा, विरेन्द्र् विक्रम सिंह, प्रभात सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: