March 12, 2023

सभी लायन साथियों ने मिलकर खेली फूलों की होली

लखनऊ : सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष लायन पुष्पलता अग्रवाल की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह का किया आयोजन। लायन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट  321 बी1 के सभी सदस्यों ने सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज के ज्ञान स्मृति सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत की।

कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विश्वनाथ चौधरी एवं रीना चौधरी, उप डिस्ट्रिक्ट गवर्नर BDG 1 तेजिंदर पाल सिंह, BDG 2 मुकेश जैन, बी एम श्रीवास्तव, पीडीजी लायन मंजू सक्सेना सहित डिस्ट्रिक्ट 321 B1 के समस्त लायन सदस्य उपस्थित रहे।

होली मिलन समारोह में लायन डॉ नीरज बोरा विधायक उत्तर क्षेत्र लखनऊ ने शिरकत की और सभी के साथ मिलकर कार्यक्रमों का आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन लायन विनीत श्रीवास्तव एवं लायन स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल लायन सुदीप कुलश्रेष्ठ के सहयोग से किया। समारोह में लायन मेंबर्स द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई एवं सत्येंद्र और अनूप के गीतों ने समा बांध दिया। स्क्वाडर्न लीडर लायन राखी अग्रवाल के गीतों ने सब को भावविभोर कर दिया।

होली मिलन के अवसर पर सभी की उपस्थिति के लिए श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल द्वारा उनका स्वागत एवं उनके पुत्र अनिल अग्रवाल प्रबंध निदेशक सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी लायन सदस्य ने फूलों की होली खेली और ठंडाई एवं स्वादिष्ट चाट का और पानी के बताशे का जमकर आनंद उठाया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: