सेंट जोसेफ कॉलेज : 9वां स्थापना दिवस समारोह में मेधावी सम्मानित

लखनऊ। सेंट जोसेफ कॉलेज सीतापुर रोड शाखा ने अपने स्थापना दिवस को बड़ी धूम-धाम से मनाया। उक्त अवसर पर कक्षा 1 से 11 तक के छात्र छात्राओं को जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं अपने विषयों में सर्वाधिक अंक अर्जित करने तथा प्रत्येक क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया उनको मेडल देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता सिंह को उनके कार्य के लिए ज्ञान मेमोरियल आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस अवार्ड स्टार के अवॉर्ड और साथ ही पूर्व आई. ए. एस सवर्गीय श्री आर. के. मित्तल की याद में स्टार परफोमर का खिताब समरीन शफी* को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की सीतापुर रोड स्थित शाखा सफलता के नित नए आयाम अर्जित कर रही है और यहां के छात्र छात्राओं को सुविधाओं के साथ उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य विशेषकर शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना की। छात्र छात्राओं को सफलता का आयाम हासिल करना है, के लिए सफलता के मंत्र दिए।

इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक श्रीमती नम्रता अग्रवाल, प्रधानाचार्या अमिता सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय के अलावा विभिन्न विभागों के इंचार्ज, शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित उपस्थित रहे।
