Bal Guide : अनुष्का ने राजधानी में दूसरी रैंक हासिल की, इंटर की मेरिट में दामिनी व प्रियंका ने बनाई जगह

लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। बाल गाइड इंटर कॉलेज गोसाईगंज लखनऊ के मेधावियों ने अपना दबदबा कायम रखा। हाईस्कूल में 95.83% अंकों के साथ अनुष्का ने राजधानी लखनऊ में दूसरी रैंक हासिल की।
वहीं, इंटरमीडिएट में 94.8% अंकों के साथ दामिनी ने लखनऊ मेरिट में सातवीं रैंक, 94% अंकों के साथ प्रियंका रावत ने लखनऊ में दसवीं रैंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का मान बढ़ाया।
होनहारों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के दिखाए मार्ग को दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुजनों द्वारा निरंतर अभ्यास कराए जाने के चलते परीक्षा परिणाम बेहतर रहे।
हाईस्कूल में इन्होंने बाजी मारी
10वीं में स्वप्निल पटेल ने 94%, सनी यादव ने 92.83% अंक हासिल किए है।

यह हैं इंटर के टॉपर
12वीं में हर्षित पटेल ने 93.2%, आयुष कुमार ने 92% अंक हासिल किए है। 94.8% अंकों के साथ लखनऊ मेरिट में सातवीं रैंक हासिल करने वाली दामिनी यादव पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित हैं। दामिनी के पिता आशाराम यादव बिजनेसमैन और मां गीता यादव गृहणी है।
94% अंकों के साथ लखनऊ में दसवीं रैंक पाने वाली प्रियंका रावत आर्मी ऑफिसर बनकर देश व सुरक्षा में अपना योगदान देना चाहती हैं।