इरम एजूकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित काॅलेजों के छात्रों का बोर्ड परीक्षा में शानदान प्रदर्शन

लखनऊ । यू0 पी0 बोर्ड प्रयागराज हाईस्कूल एवं इण्टर के आज घोषित नतीजों में इरम एजूकेशनल सोसाइटी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर इरम एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंघक डा. बज़्मी यूनुस ने बताया कि इण्टर परीक्षा में तनु कश्यप एवं हाईस्कूल परीक्षा में हर्षित सिंह ने संस्था के अन्तर्गत चलने वाले सभी विद्यालयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। सभी शाखाओं के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे हैं।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक ख़्वाजा फैज़ी यूनुस एवं सचिव ख्वाजा सैफी यूनुस एवं सोसाइटी के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने सफल छात्रों को बधाई दी एवं बेहतर भविष्य की कामना की।