April 25, 2023

LPS : हाईस्कूल में सचिन और इण्टर में हर्ष बने स्कूल टॉपर

लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को यू.पी. बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के वर्ष 2022-23 के परीक्षा परिणाम जारी किये गये। जिसमें लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ के हाईस्कूल के 46 विद्यार्थियों में 08 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक व इण्टर में 63 छात्र-छात्राओं में 04 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

यह बने स्कूल टॉपर
हाईस्कूल में सचिन रावत ने 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इण्टर में हर्ष शुक्ला ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

डॉ. एसपी सिंह ने दी बधाई
इस अवसर पर संस्थापक एवं महाप्रबन्धक डाॅ. एस.पी. सिंह ने बच्चों, सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जीवन का हर दिन परीक्षाओं से भरा हुआ है, बच्चों को हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ करना है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: