April 25, 2023

एस.के.डी. एकेडमी :  हाईस्कूल में अनुकल्प और इंटर में आयुषी बनी स्कूल टॉपर

लखनऊ। एस.के.डी. एकेडमी का यू0पी0 बोर्ड – 2023 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा विद्यालय में प्रथम स्थान अनुकल्प पाठक 92.33 प्रतिशत, द्वितीय स्थान आयुष कुमार मौर्या 92.17 प्रतिशत, तृतीय स्थान मधुप्रिया 90.83 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान श्रेया गुप्ता 87.17 प्रतिशत, पांचवा स्थान गरविका सिंह 84.83 प्रतिशत व छठा स्थान उदय प्रताप सिंह 84.0 प्रतिशत रहा है।

इण्टरमीडिएट परीक्षा विद्यालय में प्रथम स्थान आयुषी मिश्रा 92.0 प्रतिशत, द्वितीय स्थान आषी सचान 91.2 प्रतिशत, तृतीय स्थान स्पर्ष गुप्ता 89.2 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान अल्तिषा सिद्धिकी 87.0 प्रतिशत, पांचवा स्थान अक्षरा गुप्ता 86.6 प्रतिशत, छठा स्थान सोनाली निधि 85.8 प्रतिशत व सातवां स्थान इन्सा हवलदार 85.2 प्रतिशत रहा है।

निदेशक ने बधाई दी
इन सभी विद्यार्थियों ने अपने नाम के साथ-साथ अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम जनपद में ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया है। विद्यालय के इण्टरमीडिएट एवं हाई स्कूल के सभी विद्यार्थी ससम्मान उत्तीर्ण हुए।  विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि यू0पी0 बोर्ड की नई मार्किंग स्कीम बहुत ही बेहतर है जिससे संस्था और छात्र संतुष्ट हैं। इस वर्ष भी गतवर्षाें की भांति बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। रिजल्ट के विषय में बच्चों ने अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुये स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया।

विद्यालय को सफलता का श्रेय
सभी बच्चों ने अपनी पढ़ाई की तैयारी का श्रेय ईश्वर की कृपा, माता पिता का आशीर्वाद एवं विद्यालय से प्राप्त हुये रेगुलर असाइमेंन्ट व उपयुक्त मार्गदर्शन को दिया।
एस0के0डी0 ग्रुप शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज में महात्वपूर्ण योगदान दे रहा है। एस0के0डी0 हॉस्पिटल के माध्यम से हजारों मरीजों की निरन्तर सेवा होती है।
मौजूदा हालात में भविष्य में क्या करना है एवं कैसे करना है इस पर बातचीत में विद्यार्थियों का कहना था कि रिजल्ट आने से आगे के कैरियर का चुनाव करना आसान हो गया है। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री एस.के.डी. सिंह, निदेशक श्री मनीष सिंह, प्रधानाचार्या डॉ0 ष्षैली श्रीवास्तव (ई0 ब्लॉक, राजाजीपुरम) ने सभी सफल विद्यार्थियों को व उनके माता-पिता को बधाई दी व भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: