April 25, 2023

Sarvangin Vikas :  शत प्रतिशत रहे नतीजे, स्नेहा और हर्षिता ने बाजी मारी

लखनऊ । सर्वांगीण विकास इंटर कॉलेज, कृष्णानगर के होनहारों का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रदर्शन शानदार रहा है। विद्यालय की स्नेहा कुमारी ने इंटरमीडिएट में 89% नंबर लाकर विद्यालय में टॉप किया। दूसरे नंबर पर हर्षिता सिंह रहीं। इन्होंने इंटर में 80.2% अंक हासिल किए हैं।  नतीजे शत प्रतिशत रहे।

बता दें, इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में राजधानी के मेधावी पहली रैंक पाने से ऊंची नंबरों से चूक गए हैं। हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश लेवल पर टॉप करने वाली सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने ओवरऑल 98.33% अंक पाकर टॉप किया है।

लखनऊ के टॉपर व प्रदेश की मेरिट में आठवीं अंक लाने वाले मोहम्मद शाहान अंसारी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 96.83% अंक प्राप्त किए हैं। प्रियांशी को हाईस्कूल में ओवरऑल 600 में से 590 अंक मिले हैं। मोहम्मद शाहान अंसारी को 600 में से 581 अंक प्राप्त हुए हैं। दोनों के बीच में केवल 9 अंक का अंतर रहा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: