DPS Gomti Nagar : दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन, सीएमएस,लामार्टिनियर गर्ल्स और डीपीएस की टीम विजेता

लखनऊ : दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार में एक्वालाइन वाटर वन्डर्स नाम से दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभागेता ग्रहण की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विघालय की प्रधानाचार्या मिस रूपम सलूजा जी रही ।कार्यक्रम का आरंभ पौधों को पानी देकर किया गया ।
यह बने विजेता
प्रतियोगिता में प्रथम दिन अंडर १२,१४छात्रों ने भाग लिया ।प्रतियोगिता में 25 मी फ्री स्टाइल ,25 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक ,25 मी बटर फ्लाई श्रेणी में प्रति योगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में द्वितीय दिन अंडर १८छात्रों ने भाग लिया। अंडर 1८ गर्ल्स में लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, अंडर १८ बॉयज में सी एम एस कानपुर रोड,अंडर 12 गर्ल्स में लामार्टिनियर गर्ल्स, अंडर १२ बॉयज में डी पी एस एल्डिको, अंडर १४ गर्ल्स में सी एम एस गोमतीनगर अंडर १४ बॉयज में सी एम एस कानपुर रोड ने ओवरऑल की ट्रॉफी प्राप्त की । कार्यक्रम के अन्त में विजयी छात्रों को पुरस्कार भी दिये गये।

यह स्कूल बने विजेता
विजेता विद्यालयों में सी एम एस गोमती नगर ने गोल्ड पुरस्कार ,डी पी एस एल्डिको ने गोल्ड पुरस्कार तथा सी एम एस कानपुर रोड ने पाँच गोल्ड पुरस्कार प्राप्त किये । डी पी एस गोमती नगर के छात्र व छात्राओं ने भी पुरस्कार प्राप्त किये । आरना दुबे,आर्यन मिश्रा ने कांस्य पदक प्राप किया विघालय की उपप्रधानाचार्या मिस बारबरा एनीबोसी द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ।
