May 12, 2023

DPS : गर्विता चौरसिया 12वीं में बने स्कूल टॉपर, 10वीं में रिषग्य भारद्वाज को मिले 96.4% अंक

लखनऊ : दिल्ली पब्लिक गोमती नगर विस्तार के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अच्छे अंकों द्वारा नया कीर्तिमान स्थापित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया । विगत दिनों से ही रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में अलग अलग तरह की उत्सुकता थी ।

इस वर्ष विज्ञान वर्ग से शौर्य गुप्ता 96.2 % , वाणिज्य वर्ग से गर्विता चौरसिया 97.2% , गौरी शर्मा 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रुपम सलूजा के उचित दिशा निर्देश के फलस्वरूप विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया । उपप्रधानाचार्या बारबरा एनबोसी तथा हेड मिस्ट्रेड वरिन्दर कौर ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

यह बने 10वीं के टॉपर
10वीं में  दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार में हर वर्ष की भांति इस बार भी सफलता का परचम फहराया तथा अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का सिर गर्व से ऊंचा किया। इस वर्ष रिषग्य भारद्वाज ने 96.4%, अदिति शर्मा  95.4%, वैष्वी गाबा 95.2%, शिवांश तिवारी 95.2%, शुभांकित सिंह 95.2%, सानिध्य सिंह चौहान 95.2%, स्वाति शुक्ला 95%,  सूर्यांश यादव 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: