SKD Academy : श्रेयांश व आशुतोष बने 12वीं के स्कूल टॉपर, हर्षित ने 10वीं में पाए 97.6 प्रतिशत अंक

लखनऊ : एस.के.डी. एकेडमी, विक्रान्त खण्ड ब्रांच एवं वृन्दावन योजना ब्रांच कक्षा-10 एवं कक्षा-12 का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा।
विद्यालय के सी.बी.एस.सी बोर्ड – 2023 कक्षा-12 के श्रेयांश व आशुतोष ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अदिति ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एकांश व कृतिका ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, गौरव ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान देवांश व रिया ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया।

वहीं, दसवीं 2023 सी.बी.एस.सी बोर्ड में विद्यालय के हर्षित ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, निशीथ ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, नंदनी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, शिवांश, अंशिका व आस्था ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान एवं मानशी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया।

सभी विद्यार्थी अपने परिणाम से बहुत उत्साहित थे एवं उन्होंने ईश्वर को, अपने माता पिता को व विद्यालय प्रबन्धन को एवं अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन की तरफ से विद्यालय में पठन-पाठन का पूरा सहयोग रहता है।
साथ ही इन सभी विद्यार्थियों ने अपने नाम के साथ-साथ अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम जनपद में ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया है। विद्यालय के हाई स्कूल के सभी विद्यार्थी ससम्मान उत्तीर्ण हुए।

विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी। रिजल्ट के विषय में बच्चों ने अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुये स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। पत्रकारों से भी बातचीत करते हुये सभी बच्चों ने अपनी पढ़ाई की तैयारी का श्रेय ईश्वर की कृपा, माता पिता का आशीर्वाद एवं विद्यालय से प्राप्त हुये रेगुलर असाइमेंन्ट व उपयुक्त मार्गदर्शन को दिया।
मौजूदा हालात में भविष्य में क्या करना है एवं कैसे करना है इस पर बातचीत में विद्यार्थियों का कहना था कि रिजल्ट आने से आगे के कैरियर का चुनाव करना आसान हो गया है।

विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक एस.के.डी. सिंह, निदेशक मनीष सिंह, सह निदेशक कुसुम बत्रा, विक्रांत खंड के प्रधानाचार्या डा0 कविता श्रीवास्तव एवं वृन्दावन योजना शाखा के उप प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को व उनके माता-पिता को बधाई दी व भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।